Know what are the symptoms of diabetes !इन लक्षणों से जाने कही आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं हो रहे।
नेटप्रोफ़ैन वाराणसी चैप्टर और IAPEN वाराणसी चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में मधुमेह पोषणीय चिकित्सा एवं मधुमेह शिक्षक की भूमिका पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ।।
वाराणसी :- नेटप्रोफ़ैन वाराणसी चैप्टर और IAPEN वाराणसी चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में मधुमेह पोषणीय चिकित्सा एवं मधुमेह शिक्षक की भूमिका पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 25 और 26 जून को होटेल जे एस रेज़िडेन्सी में हाइब्रिड मोड में आयोजित कियाp गया। कार्यशाला के प्रथम दिन के प्रथम वक्ता डॉक्टर अलंकार तिवारी ने कार्यशाला में मधुमेह के विषय में विस्तार से प्रतिभागियों को बताया
इस कार्यशाला में देश के विभिन्न भाग एवं विदेश से जिसमे नाइजीरिया, बांग्लादेश से आहार चिकित्सक, छात्राएँ, डायबीटीज़ एजुकेटर समेत लगभग १२० लोगों ने प्रतिभागिता की।